रीवा में बारिश बनी आफत: छात्रावास डूबा, जर्जर मकान ढहा, SDRF ने 6 जिंदगियां बचाईं
रीवा में बारिश बनी आफत, छात्रावास डूबा, जर्जर मकान गिरा; SDRF ने रेस्क्यू कर 6 जिंदगियां बचाईं।

रीवा जिले में बीते 24 घंटों से हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लोगों के घरों में पानी भर गया है और भय का माहौल बन गया है।
सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक है सरदार वल्लभ भाई छात्रावास, जहां पानी भरने से छात्र फंस गए। जानकारी मिलते ही SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं, बाणसागर डैम के आठ गेट खोले जाने से बीहर और बिछिया नदियों का जलस्तर और बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की समस्या और गहराई है।
रीवा-मऊगंज में आफत की बारिश: स्कूल बंद, बाढ़ जैसे हालात, राहत टीमें अलर्ट
बारिश की तबाही यहीं नहीं रुकी। उपरहटी क्षेत्र में एक जर्जर भवन का हिस्सा ढह गया, जिसमें तीन लोग प्रथम तल में फंस गए। सूचना मिलते ही SDRF और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। क्रेन और कटिंग मशीन की मदद से खिड़की तक पहुंचकर रास्ता बनाया गया और सभी फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
स्थानीय पूर्व पार्षद लखनलाल खंडेलवाल ने बताया कि यह भवन पिछले 10 वर्षों से नगर निगम की भयप्रद भवनों की सूची में शामिल था, लेकिन अब तक इसे गिराने की कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
वहीं, बारिश की वजह से भवन की सीढ़ियां भी ढह गईं, जिससे लोग ऊपरी मंजिल पर ही फंसे रह गए। राहत टीम ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए सभी लोगों को बाहर निकाला और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया।
जिला प्रशासन, नगर निगम और SDRF की टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।