Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 रक्षाबंधन पर आज भद्रा का साया जानिए राखी बांधने का मुहूर्त!

Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 रक्षाबंधन पर आज भद्रा का साया जानिए राखी बांधने का मुहूर्त!
30 और 31 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा लग रही है इसलिए ये त्योहार दो दिन मनाया जाएगा शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन पर सिर्फ शुभ मुहूर्त में ही भाई को राखी बांधनी चाहिए इसके लिए भद्रा काल जरुर देखें क्योंकि भद्रा में राखी बांधना अशुभ माना जाता है।
सावन पूर्णिमा पर हर साल रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की उन्नति अच्छे स्वास्थ और उज्जवल भविष्य के लिए उसकी कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं बदले में भाई भी बहन को उपहार और उसकी रक्षा का वचन देते हैं आइए जानते हैं साल 2023 में रक्षाबंधन का मुहूर्त, शुभ योग विधि से लेकर समस्त जानकारी।
रक्षाबंधन 2023 का महत्व
रक्षाबंधन का पर्व प्राचीन काल से ही मनाया जाता आ रहा है राजा महाबलि जब भगवान विष्णु को अपने साथ पाताल ले गए थे तो मां लक्ष्मी ने उन्हें वापस पाने के लिए ब्राह्मणी बनकर राजा महाबलि को राखी बांधी थी और उनसे विष्णु जी को वापस बैकुंठ ले जाने का वचन मांगा था, जिसे महाबलि ने पूरा किया
ये त्योहार हर युग में मनाया गया है द्वापर युग में जब शिशुपाल का वध करते समय सुदर्शन चक्र से श्रीकृष्ण की उंगली कट गई तो द्रोपदी ने अपनी साड़ी पल्लू फाड़कर उनकी उंगली में बांध दिया कान्हा ने द्रोपदी को वचन दिया कि वह उन्हें भाई की तरह हर समय उनकी रक्षा करेंगे।
रक्षाबंधन 2023 तिथि
श्रावणी या सावन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त सुबह 10:58 मिनट से हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त को सुबह 07:05 मिनट पर होगा 30 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जाएगा लेकिन पूरे दिन भद्रा होने से रात में रक्षा सूत्र बांधने के मुहूर्त रहेगा।
पूर्णिमा तिथि शुरू होने पर ही भद्रा भी शुरू हो जाएगी, जो कि रात में 09.01 बजे तक रहेगी ऐसे में 30 अगस्त की रात में 09.02 से 31 अगस्त की सुबह 7.35 तक रक्षा सूत्र बांध सकेंगे।