रेंजर ने की रेड कार्यवाई , हड़हा में लकड़ी देख दंग रह गई वन विभाग टीम
Raid News : उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेंज के हड़हा गांव में अवैध रूप से कीमती सागौन के लकड़ी से फर्नीचर का निर्माण चल रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर ने वन विभाग को मिली तो रेंजर पीयूष त्रिपाठी ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित कर अपनी टीम के साथ छापा मारा। यह कार्यवाई इतनी गुपचुप तरीके से की गईं कि किसी को भनक तक नहीं लगी। वन विभाग द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध फर्नीचर, लकड़ी और सागौन वन उत्पाद जब्त किया।
रेंजर ने बताया ”हमें सूचना मिली थी कि हड़हा गांव में दिनेश बैगा पिता विपत बैगा के घर पर अवैध रूप से सागौन का फर्नीचर बनाया जा रहा है। हमने उच्च अधिकारियों को सूचित किया और सर्च वारंट जारी किया। हमने अपनी टीम के साथ छापा मारा और लगभग साढ़े पांच घन मीटर अवैध सागौन की लकड़ी और छोटे उपकरण पाए। सभी को जब्त कर पीओआर काटा गया तथा वन उपज व्यापार एवं विनिमय अधिनियम 1969 एवं वन नियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। अभी भी कार्यवाई जारी है, इस अवैध सागौन की कीमत करीब 50 से 60 हजार रूपये होगी।