MP के 21 जिलों में रेड अलर्ट जारी, आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश
मध्य प्रदेश में मानसून जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं भारी बारिश के कारण कई जिलों में बांध के गेट खोलने पड़े हैं। एमपी के 21 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया। लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है।
ये रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, भिंड, दतिया, ग्वालियर , शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली जिले हैं, जहां मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है।
जिन जिलों में हल्की बारिश होगी लेकिन मौसम ठंडा रहेगा उनमें रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर, पन्ना, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, श्योपुर-कलां, मुरैना, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, आगर मालवा, शाजापुर, सीहोर, देवास, हरदा, बैतूल , खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर शामिल हैं। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के कारणकई नदियों में बाढ़ जैसे हालात हैं।