Reliance-Disney Merger: देश की सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के सामने कोई भी बिजनेसमैन ठीक नहीं पता है मुकेश अंबानी ने जिओ सिनेमा के आगे disney+ Hotstar घुटना देखने पर मजबूर कर दिया हैं Reliance-Disney Merger को लेकर Mukesh Ambani ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक समझौता है रिलायंस कंपनी की प्रमुख भागीदार के रूप में डिज्नी का स्वागत है अरबपति मुकेश अंबानी ने नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्री वाया काम 18 और गोल्ड डिज्नी कारपोरेशन के बीच मर्जर को लेकर चल रही बातचीत पर मुहर लग गई है।
https://prathamnyaynews.com/business/40185/
दोनों ही कंपनियों ने बुधवार को एक कार पर साइन किए हैं इसके तहत वाया काम 18 और स्टार इंडिया के टेलिविजन एंड डिजिटल स्ट्रीमिंग कारोबार का विलय किया जाएगा इस मर्जर के बाद वेंचर वैल्यूएशन करीब 17352 करोड रुपए इस मर्जर के बाद बने ज्वाइंट वेंचर की वैल्यूएशन करीब 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) होगा, जिसके साथ इंडियन एंटरटेनमेंट सेक्टर में टॉप प्लेयर बनेगा।
11500 करोड़ का निवेश करेगी रिलायंस
RIL की ओर इस मर्जर के संबंध में ऐलान करते हुए बताया गया कि इस सेक्टर में विस्तार के लिए हो रहे विलय सौदे के तहत ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का इन्वेस्टमेंट करेगी. यह सौदा 2024 की आखिरी तिमाही या 2025 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है मर्जर पूरा होने के बाद नए वेंचर को Reliance द्वारा कंट्रोल किया जाएगा और RIL के पास 16.34 फीसदी, वायकॉम 18 के पास 46.8 फीसदी और डिज्नी के पास 36.84 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
नीता अंबानी होंगी मालकिन
Reliance-Disney Merger ने रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) को नई कंपनी की चेयरपर्सन के रूप में बिजनेस में वापस ला दिया है और ये ऐसा बिजनेस हैं जहां कला-खेल और बॉलीवुड के साथ 60 वर्षीय नीता अंबानी का कनेक्शन और अनुभव बेहद काम आ सकता है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/40195/