मध्यप्रदेश की झांकी दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह 2024 की शोभा बढ़ाएगी झांकी में प्रदेश की समृद्धि, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन होगा जिसमे रीवा की बेटी पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी रीवा का गौरव बढ़ाएंगी झांकी में खेत-खलिहान से लेकर वायुयान तक प्रदेश की नारी की प्रगति का प्रदर्शन किया गया है ऐसा पहली बार ही होगा की रीवा की कोई बेटी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो और अपनी कलाबाजी दिखाएं।
झांकी के पृष्ठ भाग में मिलेट वूमन ऑफ़ इंडिया के बैनर के नीचे बांस टोकनियों में रखे विभिन्न प्रकार के श्रीअन्न के साथ डिंडोरी जिले की सुश्री लहरी बाई की प्रतिकृति दिखाई गई है इसके निचले हिस्से में विभिन्न श्रीअन्न से निर्मित भित्ति चित्र दिखाए गए हैं।
झांकी के साथ विकसित-सक्षम-सशक्त-समृद्ध, हमारा प्यारा मध्य प्रदेश की धुन पर महिला कलाकारों का समूह मालवा अंचल का मटकी लोक नृत्य करता चलेगा मैं 2024 गणतंत्र दिवस समारोह में पूरी तरह से रीवा जिले का डंका बजाने वाला है क्योंकि अवनी चतुर्वेदी मध्य प्रदेश झांकी की प्रमुख लीडर होगी।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/37927/