Rewa 40 वर्षीय पुत्र ने 70 वर्षीय मां की गला रेत कर दी हत्या

प्राप्त जानकारी अनुसार घटना है रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत आदिवासी अंचल ग्राम नकवार की, बताया जा रहा की दोपहर तकरीबन 12 बजे hanumana पुलिस को सूचना लगी की एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही मां की गला रेत कर हत्या कर दी सूचना पाकर हनुमना नवागत थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले दल बदल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि नकावर के सिमरैहया टोला में रंगमती सिंह गौड़ कि उन्हें के बेटे बुधराज सिंह गौड़ उम्र 40 वर्ष गला रेत कर हत्या कर दी हालांकि हत्या किस वजह से की अभी इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।

Exit mobile version