Rewa Bilaspur Train: रीवा को मिली एक ट्रेन की सौगात रीवा-बिलासपुर ट्रेन का होगा विस्तार रीवा से जाएगी रायपुर दुर्ग तक
रीवा जिले को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है जहां रीवा जिले में एक और ट्रेन का संचालन होने वाला है रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा अपने रेलवे को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि रीवा से बिलासपुर ट्रेन चलती है लेकिन विंध्य वासी ज्यादातर रायपुर वह दुर्ग तक जाते हैं ऐसे में यह ट्रेन बिलासपुर तक ही जाती है जिससे यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा है रीवा बिलासपुर ट्रेन का विस्तार करके उसे रायपुर दुर्ग तक ले जाया जाए जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत हो मुझे रेलवे ने अभी तक जवाब नहीं दिया।
https://prathamnyaynews.com/business/38580/
आपको बता दे वर्तमान में रीवा से बिलासपुर तक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है इसके संदर्भ में रीवा के वर्तमान सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने रेलवे विभाग को पत्र लिखकर रीवा बिलासपुर ट्रेन का विस्तार करके रीवा से रायपुर दुर्ग तक ले जाने की मांग कही है अगर ऐसा होता है तो विंध्य के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी होगी।
आपको बता दें इस ट्रेन के विस्तार को लेकर बहुत दिनों से मांग चल रही है लेकिन अभी तक रेलवे विभाग ने इस पर कोई भी पुष्टि नहीं की है कि रीवा से रायपुर दुर्ग तक कब से ट्रेन चलेगी लेकिन जल्द ही रेलवे रीवा जिले को यह बड़ी सौगात दे सकता है।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/38593/