रीवा के नवागत आईजी महेंद्र सिंह शिकरवार ने नवगठित जिले का औचक निरीक्षण किया इस दौरान SP वीरेन्द्र जैन एवं सभी अधिकारी मौजूद रहे आईजी ने नए जिले में मौजूद व्यवस्थाओं एवं संसाधनों की जानकारी ली उन्होंने ट्रैफिक थाना महिला थाना बॉर्डर चेक पोस्ट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की निर्देश जारी किए हैं इसके अलावा मऊगंज जिले में एक ट्रैफिक पार्क भी बनेगा जहां पर यातायात नियमों की जानकारी होती है उन्होंने पूरे जिले के अपराधों की समीक्षा की है इसके बाद में मऊगंज थाने पहुंचे थाने में अपराधों से संबंधित जानकारी की समीक्षा की और कड़े निर्देश दिए।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/40157/
धीरे धीरे व्यवस्थाओं को करें दुरुस्त
आईजी महेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में व्यवस्थाओं को धीरे-धीरे दुरुस्त करने का प्रयास किया जाए जिन संसाधनों की कमियां है उसके संबंध में पीएचक्यू को प्रस्ताव भेजे हैं और उनकी सुविधाओं की बहाली जल्द ही की जाएगी नशा कारोबार पर शक्ति से कार्यवाही करें और कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए उत्तर प्रदेश से मेडिसिन नशे की तस्करी होती है जिसको लेकर संबंधित अधिकारी अलर्ट पर रहे उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थान में पुलिस की मूवमेंट बनी रहे आदतन अपराधियों व गुंडा बदमाश हो कि घर पकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
शिकायत पर हो तुरंत एक्शन
आईजी ने कहा आदतन अपराधियों को गुंडा बदमाशों की धार पड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि शहर में शांति बनी रहे लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करें और पीड़ितों तक पुलिस की हर संभव मदद पहुंचाने चाहिए उन्होंने कहा मऊगंज जिले में जल्द पुलिस बल की समस्या को पूरा करने के निर्देश दिए हैं मऊगंज जिले में 360 का पूरा बाल स्वीकृत है लेकिन उसके मुकाबले वर्तमान में 210 बल ही पदस्थ है।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/40153/