Rewa News: विकसित मध्य प्रदेश बनाने तथा औद्योगिक विकास एवं रोजगार के अवसर के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उज्जैन में पहले ओरिजिनल इंडस्ट्री का शुभारंभ किया गया इंडस्ट्री कान्क्लेव में 169 उद्योगपतियों को 6774 करोड़ की भूमि आवंटित की गई इस मौके पर 8000 करोड़ से अधिक के उद्योगों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया जिसमें प्रदेश के 17000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे रीवा जिले के उद्योग विहार चोरहटा इंडस्ट्रियल सांसद जनार्दन मिश्रा ने तीन इकाइयों का लोक निर्माण किया है।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/40259/
इस कार्यक्रम के दौरान रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा है कि बुनियादी संरचनाओं की उपलब्धता के कारण रीवा जिले में उद्योग स्थापित की वृद्धि की गई है जिले में शासन प्रशासन व जन्म प्रतिनिधियों के समन्वय से उद्योग स्थापना के लिए सकारात्मक वातावरण बना है रेवा को कनेक्टिविटी का भी लाभ मिल रहा है रीवा विकसित हो रहा है।
जिससे अन्य राज्यों के उद्यमी आकर्षित होकर अपने उद्योग स्थापना में रूचि दिखा रहे हैं रीवा में गुढ़, मऊगंज, हनुमना, त्योंथर, डभौरा आदि स्थानों में भी औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कर मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की जा रही है ताकि अधिक से अधिक उद्यमी अपनी इकाईयाँ स्थापित करें और स्थानीय लोगों को रोजगार का लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में रीवा के लिए नवीन उद्योगों की स्थापना वरदान साबित होगी।
रीवा जिले के उद्योग विहार चोरहटा इंडस्ट्रियल एरिया में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने तीन इकाईयों का लोकार्पण एवं सात इकाईयों का भूमिपूजन किया। इसदौरान अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय व कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल उपस्थित रहे।#InvestInMP2024#RICU2024#InvestMP#JansamparkMP pic.twitter.com/wMYySRkwHy
— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) March 1, 2024