Rewa News: प्रेमिका दूसरे लड़के से करती थी बात तो प्रेमी ने हत्या कर खेत में फेंका शव खा गए जानवर!

Rewa News: प्रेमिका दूसरे लड़के से करती थी बात तो प्रेमी ने हत्या कर खेत में फेंका शव खा गए जानवर!
रीवा। रीवा जिले के सोहागी थाना अंतर्गत चैनपुर्वा गांव में हुई अंधी हत्या का पर्दाफाश हो गया है पुलिस का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध हालत में युवती अचानक लापता हो गई जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो लड़की की मां ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई इसी बीच पांचवें दिन अरहर के खेत में एक क्षत-विक्षत शव मिला है।
पुलिस ने लापता युवती के रूप में पहचान कर मर्ग कायम किया इसके बाद युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई तब गांव के ही एक प्रेमी युवक का नाम सामने आया साथ ही घटनास्थल से मोबाइल नहीं मिला।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/32996/
शक की सुई गांव के युवक के प्रेमी पर गई वह युवती से शादी करना चाहता था पर बात नहीं बनी इधर युवती किसी दूसरे युवक से बात करने लगी पर पुराने प्रेमी का फोन नहीं रिसीव करती थी एक दिन आक्रोशित होकर युवक उसके घर की तरफ गया।
वहां खेत में युवती को देख लिया अपनी प्रेमिका को मनाया पर नहीं मानी तब धारदार हथियार से हत्या कर खेत में फेंक दिया पांच दिन तक लाश पड़ी रही जिससे जानवर शव को खा गए।