
Rewa News: जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लोकसभा चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के साथ बैठक कर उन्हें कड़े निर्देश दिए हैं कि वह आचार संहिता का उल्लंघन बिल्कुल भी ना करें आपको बता दें लोकसभा चुनाव 2024 रीवा जिले में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है शांति ढंग से वोटिंग हो सके इसके लिए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कई अहम कदम उठाए हैं।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/41225/
उन्होंने जागरूकता अभियान भी चला है ताकि लोग ज्यादा ज्यादा वोटिंग कर सके लोकसभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर उन्हें एक कड़ा निर्देश दिया है कि वह आचार्य संहिता का अच्छे से पालन करें ताकि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके।
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पालने बेयर हाउस का भी लोग दौरा किया ईवीएम मशीन के रखरखाव एवं व्यवस्था का जज अभी लिया है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या चुनाव के दौरान सामने ना आए।
👉 जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल की उपस्थिति में उम्मीदवारों के साथ बैठक संपन्न
👉 उम्मीदवार निर्वाचन की आचार संहिता का पालन करें – जिला निर्वाचन अधिकारी
RM: https://t.co/ItvtSMbNHl@CEOMPElections#LokSabhaElections2024#JansamparkMP pic.twitter.com/QEkyBvkd84— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) April 8, 2024
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/41005/
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने वेयरहाउस में ईव्हीएम मशीनों के भण्डारण का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।@rajivkumarec@CEOMPElections#LokSabhaElections2024#JansamparkMP pic.twitter.com/pXDpa1GMdi
— Collector Rewa (@RewaCollector) April 8, 2024