रीवा

Rewa News: रीवा का बेहद खूबसूरत रतहरा तालाब बनकर तैयार यहां जानें से पहले जान लें कितने रुपए का लगेगा टिकट!

Rewa News: रीवा शहर लगातार विकास कार्यों में अग्रसर है मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है जिसके बाद उन्होंने रीवा जिले को लगातार विकास कार्यों में अग्रसर किया है रीवा जिले में रतहरा तालाब जो उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का ड्रीम प्रोजेक्ट भी रहा है इस शानदार व अद्भुत विशाल तालाब का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने किया यह एक बेहद खूबसूरत वह विशाल तालाब बन चुका है।

https://prathamnyaynews.com/poltics/40608/

आपको रीवा जिले में कई ऐसी जगह घूमने को मिल जाएंगे जो काफी अद्वितीय हैं यहां आपको प्राकृतिक सुंदरता के कई ऐसे जगह मिल जाएगी जो अपने आप में ही काफी खूबसूरत है रीवा जिले में बना रानी तालाब देश में घर में फेमस है यहां लोग घूमने आते हैं यहां की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि हां तालाब के बीच में मंदिर बनाया गया है जो रीवा रियासत के राजाओं ने बनाया था।

रतहरा तालाब है बेहद सुंदर

रतहरा तालाब लोकार्पण किया जा चुका है और यह एक नॉर्मल तालाब नहीं रहा है बल्कि इसको बेहद खूबसूरत वह आकर्षण बना दिया गया है जिसमें पार्क लोगों को बैठने की व्यवस्था है यह तालाब अपने आप में भी काफी बेहद सुंदर है और यह बेहद खास भी है उसका कारण यह है कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल का यह ड्रीम प्रोजेक्ट भी रहा है यही कारण है कि में तेज गति से कार्य किया गया उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला की निरीक्षण में ही यह कार्य संपन्न हुआ है आज रीवा का यह तालाब बेहद आकर्षक बन चुका है।

₹100 लग सकता है टिकट

रतहरा तालाब बेहद सुंदर व आकर्षक है अगर आप भी यहां घूमना चाहते हैं तो आप जरूर घूम सकते हैं अगर आप कभी रीवा आने का विचार कर रहे हैं तो आप यहां पर जरूर घूमे लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे कि हां जाने के लिए आपको ₹100 तक का टिकट देना पड़ सकता है जिसमें आप पूरा दिन इंजॉय कर सकते हैं रीवा में ही बने इको पार्क में आजकल 100 रुपए का टिकट देना पड़ता है तो उम्मीद लगाई जा रही है कि इस तालाब में टूरिस्ट के लिए भी ₹100 का टिकट रखा जाएगा अगर आप भी रीवा आ रहे हैं तो यहां जरूर घूमे।

https://prathamnyaynews.com/business/40595/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button