Rewa News: रीवा जिले के 700 परिवारों को मिला मालिकाना हक मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बांटा पट्टा कलेक्टर प्रतिभा पाल भी रही मौजूद!
Rewa News: रीवा जिले के 700 परिवारों को मिला मालिकाना हक मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बांटा पट्टा कलेक्टर प्रतिभा पाल भी रही मौजूद!
आज रीवा के कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान योजना क्रमांक 6 के तहत शहर के बस स्टैंड एवं आवासीय योजना से मुक्त हुए लगभग 700 भूमियों का खसरा व मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किया।
https://prathamnyaynews.com/poltics/32061/
इस दौरान कार्यक्रम के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल मौजूद रही इस दौरान 700 निवासियों को मलिकना है दिया है।
बहुप्रतीक्षित सौगात!
आज रीवा के कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान योजना क्रमांक 6 के तहत शहर के बस स्टैंड एवं आवासीय योजना से मुक्त हुए लगभग 500 से 600 भूमियों का खसरा व मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किया।
कार्यक्रम में सांसद श्री @Janardan_BJP, मनगवां विधायक… pic.twitter.com/S6Nbsf1l9i
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) October 1, 2023