Rewa News: रीवा जिले में बोरवेल नहीं बंद करा पाए इस अधिकारी और ग्राम सचिव को किया गया सस्पेंड, दिए गए निर्देश

Rewa News: रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के जाने थाना अंतर्गत मनिका गांव में एक 6 वर्ष मासूम बोरवेल के गहरे गड्ढे में गिर गया जिसके 44 घंटे बाद उसे मृत बाहर निकल गया इसके बाद प्रदेश शासन और जिला प्रशासन हरकत में आया निर्देश जारी करते हुए कहा कि क्षेत्र में ऐसे बोरवेल जिनका उपयोग ना हो उन्हें तत्काल बंद कर दें इस संबंध में आदेश भी जारी किए गए
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/41609/
अनुपयोगी बोरवेल को बंद कराने के संबंध में दिए गए आदेश का पालन न करने तथा अपने कार्यक्षेत्र में अनुपयोगी एवं खुले बोरवेल का सत्यापन कराए बिना वरिष्ठ कार्यालयों को भ्रामक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के कारण कमिश्नर गोपालचंद्र डाड ने त्योंथर विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही मनिका गांव के ग्राम पंचायत सचिव को भी जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित करने के आदेश दिए हैं
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/41605/
गांव में अनुपयोगी तथा खुले बोरवेल को बंद न करने एवं दिए गए निर्देशों के पालन में लापरवाही बरतने एम एवं भ्रामक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सौरभ सोनवड़े ने त्योंथर जनपद पंचायत के मनिका ग्राम पंचायत सचिव अशोक कुमार तिवारी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
— PRO JS Rewa (@ProjsRewa) April 15, 2024