
यूं तो हर कोई चाय का दीवाना होता है लेकिन सर्दियों में चाय कुछ ज्यादा ही लोग पीना पसंद करते हैं सर्द भरे मौसम में गरम-गरम चाय लोगों को पीना बेहद पसंद है आपको भारत देश में हर कोई चाय पीता नजर आ सकता है हर देश में हर कोई चाय का दीवाना है आपके घर-घर में चाय बनती दिखाई दे सकती है चाय कई तरीके से बनाई जाती है हम आपको कैसे ही चाय के ठेके के बारे में बताएंगे जो इन दिनों काफ़ी चर्चाओं में हैं रीवा जिले में मौजूद मधुबन चाय काफी फेमस है।
रीवा शहर में शिल्पी प्लाजा की पार्किंग के पीछे मधुबन चाय के नाम से एक थैला चलता है जिनकी मसाला चाय रीवा में काफी फेमस है इनको चाय के स्वाद के लोग काफी दीवाने हैं लोग दूर-दूर से उनकी चाय पीने आते हैं पिछले 10 से अधिक सालों से यहां मिलने वाली चाय लोगों को काफी पसंद आ रही है।
चाय का स्वाद है बेहद खास
रीवा शहर स्थित मधुबन चाय देखने में एक काम चाहिए जैसी ही लगती है लेकिन यकीन मानिए इनका स्वाद काफी बेहतरीन होता है इनकी मसाला चाय कि हम लोग काफी दीवाने हैं उनकी चाय का स्वाद लोग भी हर पसंद करते हैं एवं उनकी चाय पीने के लिए दूर-दूर से आते हैं खास तरीके से यह चाय बनाई जाती है यही कारण है कि यह काफी स्वादिष्ट होती है जिसे रीवा के लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
रीवा शिल्पी प्लाजा के पीछे है ठेला
आपको बता दें की रीवा के शिल्पी प्लाजा के पीछे पार्किंग में मधुवन चाय का स्टाल लगता है यहां मात्र 10 रुपए में कुल्हड़ चाय उपलब्ध है वहीं मात्र 10 में ही कुल्हड़ कॉफी भी मिलती है सुबह 6 बजे से यह दुकान खुलती है और रात को 11बजे यह दुकान बंद होती है. सुबह से लेकर रात तक जहां हर समय चाय पीने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है यहां चाय पीने वाले लोगों ने हमें बताया कि खास बात यह है कि यहां चाय में गुलाब की पत्तियां डाली जाती हैं इससे चाय का टेस्ट और बढ़ जाता है।
https://prathamnyaynews.com/business/37667/