रीवा वासियों के लिए एक और बड़ी सौगात मिली है रीवा जिले में जो लोग कैंसर जैसी घातक बीमारियों से ग्रसित है या उनमें ऐसे कुछ सिम्टम्स दिखाई दे रहे हैं तो तो आप जल्द से जल्द रीवा फ्री कैंसर शिविर जो 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित किया जाना है उसमें हिस्सा लेकर निशुल्क अपनी जांच करवा सकते हैं रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है उन्होंने कहा है कि 16 17 और 18 को जिले के सभी गांव तहसीलों में जाकर कैंसर के लक्षण वाले को पीड़ित को चेक किया जाएगा।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/39378/
अगर उनकी हालत ठीक नहीं है तुम्हें जिला अस्पताल रीवा में भर्ती कराया जाएगा वहां पर आयोजित 24 व 25 फरवरी को फ्री कैंसर सिविल में उनका इलाज किया जाएगा एवं उनका चेक किया जाएगा और यह फ्री में होगा इसके लिए कोई भी पैसे देने की किसी को आवश्यकता नहीं है रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस बारे में पूरी जानकारी साझा की है।
रीवा में 24 एवं 25 फरवरी को निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कैंसर के रोगियों की जाँच एवं उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति में यदि कैंसर के प्रारंभिक लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो वह अपनी जाँच अवश्य कराए : @RewaCollector#JansamparkMP pic.twitter.com/Q6xmMInWEG
— Collector Rewa (@RewaCollector) February 13, 2024
https://prathamnyaynews.com/career/39385/