Rewa News: लोकसभा चुनाव के बीच रीवा जिले में आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन, 100 मामले हुए दर्ज, पढ़े पूरा

Rewa News: लोकसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए जिले भर में चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है. उत्पाद विभाग ने वाहन चेकिंग और अवैध शराब के संबंध में प्राप्त सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आचार संहिता लागू होने की तिथि 16 मार्च से अब तक 100 मामले दर्ज किये हैं.
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/41560/
इसमें शामिल 94 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सहायक आबकारी आयुक्त अनिल जैन ने बताया कि अब तक 501 लीटर अवैध देशी शराब, 45 लीटर कच्ची शराब और 296 लीटर विदेशी शराब और बीयर जब्त की गई है. साथ ही 4240 लीटर महुआ लहान जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 4 लाख 24 हजार टका है. 182630 रुपए की देशी शराब,
https://prathamnyaynews.com/viral-stony/41542/
6750 रुपए की कच्ची शराब और 147555 रुपए की विदेशी शराब और बीयर जब्त की गई। लाइसेंस प्राप्त दुकानों से शराब बिक्री की भी नियमित निगरानी की जाती है। पुलिस विभाग की मदद से आबकारी टीमें लगातार अवैध शराब की जांच और जब्ती कर रही हैं।