REWA NEWS: विधानसभा चुनाव में अपराधियों की आई शामत रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 7 को किया जिला बदर!

REWA NEWS: विधानसभा चुनाव में अपराधियों की आई शामत रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 7 को किया जिला बदर!

रीवा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने 7 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया हैं यहां विधानसभा चुनाव के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखने सख्त निर्णय लिया है ये अपराधी लगातार मारपीट गुण्डागर्दी गाली गलौज अवैध शस्त्रों के उपयोग लोगों को डराने-धमकाने और अन्य आपराधिक कृत्यों में लिप्त रहे है पुलिस की समझाइश के बावजूद आचरण में सुधार नहीं किए थे।

https://prathamnyaynews.com/big-breaking/33123/

इनके कृत्यों से जनमानस में आतंक व्याप्त है। ऐसे में रीवा एसपी विवेक सिंह के प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर प्रतिभा पाल के पास भेजा एसपी के प्रतिवेदन के आधार पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है इन सभी आदतन अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए रीवा जिले की राजस्व सीमाओं सहित मऊगंज सिंगरौली सीधी तथा सतना जिले की सीमाओं से बाहर रहने के आदेश दिए गए हैं।

जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने चंदन उर्फ योगेश सिंह पुत्र सरदार उर्फ योगेंद्र 26 वर्ष निवासी तिलखन, दीपू उर्फ शशिधर सिंह पुत्र अर्जुन 33 वर्ष निवासी पडरहा और राकेश उर्फ प्रदुम्न सिंह पुत्र जयमंगल 40 वर्ष निवासी पतेरिया टोला बांसा को जिला बदर के आदेश दिए हैं।

https://prathamnyaynews.com/business/33120/

इसी तरह विपेंद्र सिंह उर्फ संजू पुत्र रामानुज 48 वर्ष निवासी लौरी नंबर एक, राम सिंह पुत्र दिवाकर उर्फ डब्ल्यू 30 वर्ष निवासी गढ़, दीपक साकेत उर्फ मंजू पुत्र रामखेलावन 24 वर्ष निवासी नौबस्ता और सागर तिवारी उर्फ तरूण पुत्र प्रदीप तिवारी 25 वर्ष निवासी बैजनाथ को एक वर्ष के लिए जिला बदर के आदेश दिए हैं।

https://prathamnyaynews.com/big-breaking/33130/

कलेक्टर ने दयाशंकर तिवारी उर्फ शनि पुत्र राघवेन्द्र प्रसाद 25 वर्ष निवासी बक्छेरा को एक वर्ष की अवधि के लिए प्रत्येक माह में 15 दिन थाने में उपस्थिति देने के आदेश दिए हैं आदेश का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी वहीं अन्य आरोपी सक्षम अधिकारी के आदेश पर ही रीवा जिले की सीमाओं में प्रवेश कर सकेंगे अगर मर्जी से आए तो कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version