Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा में एक चौकी प्रभारी का थाने में तौलिया पहनकर अनर्गल तरीके से बैठे रहने का वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि वह प्रार्थिया को गाली देकर भगा रहा है। मामला हनुमना थाना क्षेत्र के हटा चौकी का है।
दरअसल अक्सर विवादों में रहने वाले मऊगंज जिले के हाटा चौकी प्रभारी बृहस्पति पटेल का तौलिया में वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। बताया जाता है कि एक महिला उनके पास किसी मामले को लेकर गुहार लेकर आई थी। उसने जमीन पर बैठकर अधिकारी से न्याय की मांग की। लेकिन लफंगा पहने पुलिसकर्मी ने उसे भगा दिया।
इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में रीवा संभाग उत्खनन साकेत पांडे ने जांच और कार्रवाई की बात कही है।
आपको बता दें कि बृहस्पति पटेल की हटा चौकी के कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। डेढ़ साल पहले पिपराही चौकी पर तैनाती के दौरान ट्रक चालकों से अवैध रूप से वसूले गए नोटों को खुलेआम गिनने का उनका वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद एक बार फिर उनका लुंगी पहनकर चौकी के अंदर बैठने और शिकायतकर्ताओं को बाहर निकालने का वीडियो सामने आया।