Rewa Raipur Train: रीवा को मिली एक और ट्रेन की सौगात रीवा-विलासपुर ट्रेन का होगा विस्तार अब रायपुर तक जाएगी ट्रेन

Rewa News: रीवा जिले को जल्द एक और ट्रेन की सौगात मिलने वाली है रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा में रेलवे विभाग को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने रीवा-विलासपुर ट्रेन को रायपुर तक चलाने की मांग की है उन्होंने लिखा है कि विंध्य से छत्तीसगढ़ जाने वाले यात्रियों को काफी समस्या होती है क्योंकि रीवा से बिलासपुर उसके बाद ट्रेन का बदलाब कर रायपुर तक जाना पड़ता है इसलिए रीवा विलासपुर ट्रेन को रायपुर तक चलाएं।
https://prathamnyaynews.com/business/40715/
आपको बता दें की रीवा सीधी सतना सिंगरौली से हजारों यात्री रोज रायपुर दुर्ग छत्तीसगढ़ जाते हैं लेकिन यहां से एक ट्रेन चलती है जो सिर्फ विलासपुर तक जाती है जिससे यात्रियों को दोबारा ट्रेन बदलना पड़ता है जिससे काफी समस्या होती है इसलिए रीवा रायपुर ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है उम्मीद है की जल्द सौगात मिलेगी।
आपको बता दें की रेलवे की तरफ से अभी तक रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के द्वारा लिखे गए पत्र का अभी तक जवाब नही दिया गया है लेकिन उम्मीद है की जल्द ही रीवा रायपुर ट्रेन का तोहफा जल्द ही मिलने वाला है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/40694/