Road Accident MP : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में भाई-बहन की मौत
Road Accident MP : मध्य प्रदेश के धार जिले में राऊ-खलघाट फोरलेन के गुजरी बायपास पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के दौरान एक युवक की मौत भी हो गई।
बताया जाता है कि भाई-बहन बाइक क्रमांक एमपी 10 एमई 7006 से जा रहे थे। जो धामनोद से आकर इंदौर की ओर जा रहे थे। तभी गुजरी बाईपास पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में महिला टायर से कुचल गई। जिसके वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जहां कांकरिया थाने के कसरावद निवासी भाई सचिन और पिता गेंदालाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिसे टोल एंबुलेंस की मदद से धामनोद अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान सचिन की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।