Royal Enfield को टक्कर देने मार्केट में आई Hero की यह शानदार बाइक शानदार है फीचर्स और कीमत भी है बेहद कम
Hero New Bike हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे शक्तिशाली बाइक हीरो मेवरिक 440 को लॉन्च किया इसके साथ ही हीरो ने मीडियम रेंज में एक्सट्रीम 125R को भी लॉन्च किया है कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट बाइक हीरो फॉरएवर भी पेश किया है जो करिज्मा XMR का नेकेड एडिशन है हीरो एक्स्ट्रीम 125R की प्रारंभिक कीमत 95,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है वही मेवरिक की कीमत का अभिवादन नहीं किया गया है फरवरी में मेवरिक की बुकिंग शुरू होगी जबकि डिलीवरी अप्रैल से की जाएगी इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 लाख रुपए हो सकती है।
बाइक का शानदार डिजाइन
मेवरिक को हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है लेकिन इसके लुक और डिजाइन में अंतर है इस रेट्रो थीम की रोडस्टर स्टाइल वाली बाइक मॉडर्न टच के साथ सुनिश्चित है इसने अपने फ्रंट में ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप को शामिल किया है गाड़ी में ट्यूबलर स्टाइल हैंडलबार सिंगल पीस सीट, और कर्वड फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी टैंक श्राउड हैं।
वेरिएंट और कलर ऑप्शन
मेवरिक को तीन वैरिएंट (बेस, मिड और टॉप) और 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें आर्कटिक वाइट फियरलेस रेड, सेलेस्टियल ब्लू, फैंटम ब्लैक और एंजिमा ब्लैक शामिल हैं ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलेंगे इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm है।
बाइक का सस्पेंशन
बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में 130mm ट्रैवल के साथ 43mm के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं राइडर के कंफर्ट को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई मोटरसाइकिल में न्यूट्रल फुटरेस्ट पोजीशन की सुविधा है। बाइक 17-इंच के व्हील पर चलती है जबकि हार्ले में 18 और 17 इंच के व्हील का सेटअप दिया गया है मेवरिक के मिड और टॉप वैरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे।
मिलेगे यह शानदार फीचर्स
बाइक में LED इंडिकेटर्स के साथ पूर्ण LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD डिस्प्ले जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं इसका नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल बहुत साफ़ है और इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रेंज और माइलेज इंडिकेटर और साइड स्टैंड अलर्ट से जुड़ी जानकारी होती है हीरो मेवरिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड SMS अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA), डिस्टेंस और फोन बैटरी इंडिकेटर दिए गए हैं।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/38157/