बिजनेस

Samsung Galaxy Z Flip FE का स्पेसिफिकेशन हुआ लीक, जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में…

Samsung Galaxy Z Flip FE

Samsung एक किफायती फ्लिप स्मार्टफोन Galaxy Z Flip FE लाने की तैयारी में है। पिछले काफी समय से यह फोन चर्चा में बान हुआ है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कोई भी डिटेल शेयर नहीं की है। बता दें कि अभी तक कंपनी अपनी Galaxy S Series के तहत फैन एडिशन (FE) लॉन्च करती है। अब सैमसंग की योजना फोल्डेबल फोन में भी FE लाने की है। नई लीक रिपोर्ट में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip FE स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले एनालिस्ट Ross Young के अनुसार, Samsung Galaxy Z Flip FE में वही डिस्प्ले यूज किया जा सकता है, जो Galaxy Z Flip 6 में दिया गया है। इस फ्लिप स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, फोन में 3.4 इंच का Super AMOLED कवर डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा।

Read Also: TRAI Scam Alert! फ्री रिचार्ज ऑफर के नाम पर घोटाला, ट्राई ने दी चेतावनी

Samsung Galaxy Z Flip FE फीचर्स

वहीं, Smartprix की रिपोर्ट की मानें तो फोन को GSMA डेटाबेस में स्पॉट किया गया है। फोन को SM-F761B मॉडल नंबर के साथ देखा गया है, जो कि ग्लोबल वर्जन है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में इन-हाउस Exynos 2400 प्रोसेसर और 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।

फोन कब हो सकता है लॉन्च?

लॉन्च की बात करें तो Samsung Galaxy Z Flip FE स्मार्टफोन को इस साल 2025 के दूसरे हफ्ते में लाया जाएगा। हालांकि, अभी कंपनी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। लोगों को इसके लिए थोड़ा और इतंजार करना होगा। कंपनी इस साल Samsung Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Fold 7 भी लॉन्च करेगी। इतना ही नहीं, कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S25 को भी ला रही है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज को 22 जनवरी, 2025 को होने वाले Unpacked इवेंट में लाया जा सकता है। सीरीज में इस बार कंपनी एक स्लिम वेरिएंट भी ला सकती है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button