Satna accident news: भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की हुई मौत दिखी पुलिस की लापरवाही।
सतना। सतना जिले के मझगवां थाना अंतर्गत सतना चित्रकूट मार्ग पर 2 एवं 3 जुलाई की दरमियानी रात भीषण सड़क हादसा हो गया जहां चितहरा मोड़ स्थित नर्सरी के पास खड़े ट्रक में एक बाइक में सवार तीन लोग पीछे से जा टकराए टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस भीषण सड़क हादसे में सीताराम कोल पिता मंगल कोल उम्र 48 वर्ष निवासी पिडरा, छोटेलाल कोलपिता चुनका कोल उम्र 56 वर्ष निवासी पिडरा थाना मझगवा और छोटेलाल कोल पिता गंगू निवासी सुकवाह को उम्र 28 वर्ष थाना धारकुंडी की मौत हो गई । वही तीनों मृतक चित्रकूट क्षेत्र के बताए गए हैं। घटना के बाद लंबा जाम लग गया और मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मझिगवां अस्पताल भेज दिया।
पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने
इस घटना के बाद पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां सड़क के किनारे खड़े ट्रक को पुलिस ने नहीं हटवाया जिसकी वजह से खड़े ट्रक में दो और वाहन की टक्कर हो गई। पहले 407 और फिर एक ट्रक टकराया गया हलाकि कोई जनहानि नही हुई है।
हादसा होते ही लगा लंबा जाम
पहले बाइक सवार खड़े ट्रक से भिड़े फिर 407 और ट्रक के टकराने की वजह से लंबा जाम लग गया जिसकी वजह से यात्री वाहन सहित अन्य वाहनों को घंटों जाम में फंसने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसी कदर सुबह में जाम खुला तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से संचालित हुआ।