Satna News : होम डेकोरेशन आइटम के शोरूम में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू

Satna News : मध्य प्रदेश के सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में सतना रीवा रोड पर माहेश्वरी स्वीट्स के सामने राजघराना की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है।
दरअसल, शहर के रीवा रोड स्थित एक होम डेकोर आइटम के शोरूम (Home decoration item showroom) में देर रात आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड (FireBrigade) को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब 10 बजे होम डेकोर (Home Decore) और फर्नीचर शोरूम (Furniture Showroom) राजघराना में आग लग गई। लोगों ने शोरूम की छत से धुआं निकलता देखा। जिसके चलते प्रदर्शनी हॉल के बाहर भीड़ जमा हो गई। इसलिए सड़क पर जाम लग गया। घटना के कारण पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति भी बंद हो गयी। इस घटना में यहां लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।