
SBI Whatsapp Banking Registration : क्या आपका भी खाता SBI बैंक में है ? अगर ऐसा है तो अब आपको मिनी स्टेटमेंट के लिए या फिर बैलेंस को चेक करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है । जी हाँ अब आप घर बैठे बैठे व्हाट्सप्प के जरिये इस का पता कर सकते है । आप अब अपने व्हाट्सअप पर ही अपने बैंक का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट व अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है । इसके लिए आपको बस SBI Whatsapp Banking Registration करना होगा और अपना नंबर रजिस्टर कराना होगा । चलिए आपको इस सुविधा के बारे में थोड़ा डिटेल में बताते है ।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अपने नंबर को रजिस्टर कराने के लिए आपको इस नंबर 0720893314 पर मैसेज भेजना होगा । मैसेज में आपको WAREG > Bank Account No टाइप कर के सेंड करना है । जैसे ही आप मैसेज सेंड करेंगे वैसे ही आपको मैसेज आएगा । इसके बाद आपको अपना Whatsapp ऑन करना है । आपको वहां पहले से ही बैंक के तरफ से मैसेज आया हुआ मिलेगा । अब आपको उसे खोल कर बस hii मैसेज करना होगा । और लीजिये हो गया आपका काम । है न बहुत आसान दोस्तों अब आप घर बैठे बैठे ये काम बहुत ही आसानी के साथ कर सकते ।