एसडीएम ने शिकायत लेकर पहुंची बुजुर्ग महिला की छुए पैर, विडियो वायरल
छिंदवाड़ा एसडीएम कार्यालय में शिकायत लेकर आई एक महिला के पैर छूने से हर कोई हैरान रह गया। एसडीएम सुधीर जैन अपने सहज स्वभाव के कारण आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। SDM सुधीर जैन सप्ताह के हर दिन जनसुनवाई में आवेदकों की समस्या सुनते हैं और तुरंत समाधान करते हैं। ऐसा ही एक मार्मिक दृश्य बुधवार को एसडीएम कार्यालय में हुआ।
जब मोहखेड़ विकासखंड अंतर्गत सिमरिया से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला उनसे मुलाकात करने चेम्बर में पहुंची। तो एसडीएम ने सबसे पहले बुजुर्ग महिला को कुर्सी पर बैठाया, उन्हें पानी पिलवाया इसके बाद उनकी समस्या सुनी। वृद्धा ने बताया कि उसकी जमीन पर उसके बेटों ने कब्जा कर लिया है। वहीं वृद्धा का कहना है कि मैं किसी पर निर्भर नहीं रहूंगी, जब तक जिंदा हूं अपने हक के लिए लड़ती रहूंगी।
तब उन्होंने वृद्धा के साहस और स्वाभिमान को देखकर उसके पैर छूए और आशीर्वाद लिया। इस मामले में तहसीलदार और एसडीएम कोर्ट का कोई हस्तक्षेप नहीं है, क्योंकि मामला सिविल कोर्ट में लंबित है. जहां से निलंबन कर दिया गया है। एसडीएम ने वृद्धा से बात की और कोर्ट जाने की सलाह दी। इसी बीच किसी ने मुलाकात का वीडियो बना लिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।