SDRF की टीम बनी देवदूत किया चमत्कार, सोन नदी के बाढ़ में फंसे दो युवकों को बचाया, जानिए कैसे दिया इस ऑपरेशन को अंजाम

0

अमर द्विवेदी। सिहावल। कहते हैं कि डूबते को तिनके का सहारा मिल जाए तो उसे जिंदगी की आस बनी रहती है ऐसा ही मामला सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत सोन नदी में फंसे दो युवकों को एसडीआरएफ की टीम ने देवदूत बनकर बचाया है।

मछली पकड़ते समय बाढ़ के चपेट में फंसे दो युवक:- रविवार के दिन शाम 5 से 6 के बीच दो युवक जिनका नाम सुरेश केवट पिता शिव प्रसाद केवट उम्र 24 वर्ष राजेश केवट पिता बुद्धसेन केवट उम्र 30 वर्ष जो अमिलिया थाना क्षेत्र के डिहुली पंचायत के ग्राम परसोना निवासी हैं जो सोन नदी में मछली पकड़ने गए हुए थे उस वक्त पानी का बहाव काफी कम था इसलिए वह दोनों युवक बीच नदी में पत्थर पर बैठकर मछली पकड़ रहे थे की अचानक मौत उनके सामने आ खड़ी हुई।

एक झटके में आया तेज बहाव: – स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक झटके में ही सोन नदी में कितना पानी आ गया कि ना तो उनको भागने का अवसर मिला ना ही किसी को बचाने का और रात भर दोनों युवक एक पत्थर के टीले पर जिंदगी की आस लगाए खड़े रहे।

सूचना पाते ही एसडीआरएफ की टीम एवं पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर: – जैसे ही इस घटना के संबंध में पुलिस प्रशासन को सूचना मिली तुरंत एसडीआरएफ सीधी के 13 सदस्य टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया जहां रात भर चुरहट एसडीओपी विवेक कुमार गौतम के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान जारी रखा किंतु उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी।

एसडीआरएफ की टीम

काली रात बनी बाधक: –विदित हो कि इस पूरे अभियान में चुरहट एसडीओपी विवेक कुमार गौतम सहित अमिलिया एवं बाहरी थाने का पूरा पुलिस बल एवं एसडीआरएफ की टीम रात भर सर्चिंग अभियान जारी रखें किंतु रात होने की वजह से इन दोनों युवकों नहीं ढूंढा जा सका।

सुबह होते ही फिर छेड़ा सर्चिंग अभियान:-एसडीआरएफ के जवानों ने हार नहीं मानी और सुबह होते ही फिर से सर्चिंग अभियान छेड़ दिया जहां उनके मेहनत का परिणाम मिल गया दोनों युवक उस पत्थर के टीले पर खड़े हुए दिखाई दिए जहां तत्काल एसडीआरएफ के जवानों के द्वारा वोट के माध्यम से दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

युवकों को बचाकर लौटते हुए एसडीआरएफ के जांबाज

दोनों युवकों एवं परिवार के चेहरे पर लौटी मुस्कान: पल पल सामने खड़ी मौत का सामना कर रहे दोनों युवकों एवं उनके परिवार पर एसडीआरएफ के जवानों ने मुस्कान लौटा दी है वही ग्रामीणों एवं दोनों युवकों तथा उनके परिजनों के द्वारा एसडीआरएफ के जवानों का धन्यवाद दिया गया है ।

एसडीआरएफ के जवानों के साथ बाहर निकलते हुए दोनों युवक

पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद:- थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा एवं थाना प्रभारी बहरी पवन सिंह के नेतृत्व में दोनों थाना का पुलिस बल इस पूरे सर्चिंग अभियान में सारी रात एवं सुबह तक जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे दोनों युवकों को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी।

राजस्व का अमला भी रहा मौजूद:- इस पूरे सर्चिंग अभियान में राजस्व का अमला भी मौजूद रहा है जहां नायब तहसीलदार सिहावल आरडी साकेत के साथ पटवारी भी शामिल रहे।

कुछ ही देर में उन दोनों युवकों से करेंगे बातचीत कैसे मौत के साए में जिंदगी बचाए रखने की रखी आस तब तक आप बने रहें प्रथम न्याय न्यूज़ के साथ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.