Seekho Kamao Yojana: क्या है सीखो कमाओ योजना जिसके तहत 1 लाख रुपये तक का स्टाइपेंड दे रही शिवराज सरकार!
Seekho Kamao Yojana: क्या है सीखो कमाओ योजना जिसके तहत 1 लाख रुपये तक का स्टाइपेंड दे रही शिवराज सरकार!
मध्य प्रदेश में बेराजगारी दर कम करने के लिए शिवराज सरकार लगातार प्रयास कर रही है सरकारी नौकरी के साथ ही अब सरकार युवाओं को निजी क्षेत्र में भी रोजगार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है इसके लिए शिवराज सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ शुुरू की है इस योजना के तहत युवाओं को अलग-अलग सेक्टर्स में ट्रेनिंग देकर उन्हे रोजगार के लिए तैयार किया जाता है खास बात यह है कि सरकार इस ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को 10 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड भी देती है।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत युवाओं को एक साल तक कुछ कोर्सेस की अवधि 6 और 9 माह हो सकती है चिन्हित औद्योगिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग के दौरान इन युवाओं को सरकार की ओर से डीबीटी के जरिए 75 फिसदी और कंपनी द्वारा 25 फिसदी स्टाईपेंड दिया जाता है कंपनी चाहे तो 25 फिसदी से अधिक भी स्टाइपेंड दे सकती है योजना के तहत चयनित युवा को ‘छात्र-प्रशिक्षणार्थी’ कहा जाएगा।
क्या है उद्देश्य
औपचारिक शिक्षा के बाद कई युवा औद्योगिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने के लिए कुशल नहीं होते ऐसे में उन्हे डिग्री होने के बादवजूद रोजगार के लिए भटकना पड़ता है शिवराज सरकार ने ऐसे युवाओं को कौशल प्रदान करने और रोजगार के लिए तैयार करने के लिए ‘सीखो कमाओ योजना’ की शुरूआत की है योजना के तहत हर 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा आवश्यकता को देखते हुए यह संख्या बढ़ाई जा सकती है।
क्या होगी शर्तें?
आवेदक की आयु 18 से 29 वर्ष तक हो
आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी हों
आवेदक न्यूनतम 12वीं अथवा आईटीआई पास हो
कितना स्टाईपेंड दिया जाएगा?
12वीं पास को 8 हजार रुपये
ITI पास को 8 हजार 500 रुपये
डिप्लोमा पास को 9 हजार रुपये
ग्रेजुएट या इससे उच्च शैक्षणिक योग्यता पर 10 हजार रुपये
कौन से सेक्टर्स में दी जाएगी ट्रेनिंग?
एयरोस्पेस एंड एविएशन
कृषि
आटोमोबाइल
बैंकिंग, फाईनेंशियल सर्विस एंड एंश्योरेंस
ब्यूटी एंड वेलनेस
केमिकल कंस्ट्रक्शन
इलेक्ट्रानिक्स
क्या मिलेंगे लाभ?
नई तकनीक और नई प्रकिया के माध्यम से प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड
मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाण पत्र
आवेदक जहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है, वहां प्रशिक्षण के बाद रोजगार के लिए आवेदन दे सकता है, कंपनी चाहे तो युवाओं को नियमित रोजगार दे सकती है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदक MMSKY पोर्टल पर पंजीयन पर क्लिक करें
यदि आप पात्र हैं तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें
समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजा गया OTP दर्ज करें
ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी जानकारी स्वत प्रदर्शित होगी
एप्लीकेशन सबमिट करने पर आपको SMS से यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा
लाग इन कर शैक्षणिक योग्यता और संबंधित दस्तावेज संलग्न करे।