सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत SGV स्कूल कड़ियार श्रीसंकटमोचन जनकल्याण समिति सोनवर्षा द्वारा आयोजित कनकपुरा सम्मान एवं कला महोत्सव कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि इंजी. आशीष मिश्रा अध्यक्ष भारत विकास परिषद सीधी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चुरहट एस डी ओ पी विवेक कुमार गौतम , कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि रजनीश शुक्ला अमिलिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि चिताग डॉ विजय त्रिपाठी, जनपद सदस्य विठौली शीला शुक्ला, जनपद सदस्य प्रतिनिधि खड़बड़ा शिव शंकर मिश्रा सहित लगभग आसपास के 25 गांवों के स्थानीय कलाकरो द्वारा संगीत कला का प्रदर्शन किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रो मे अपनी सेवा दे चुके हुए सेवानिवृत्त कर्मचारी व बुद्धिजीवीयो को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
उमाशंकर मिश्र ने किया कार्यक्रम का संचालन: – कनकपुरा सम्मान एवं कला महोत्सव के कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर मिश्र के द्वारा किया गया जहां 10 ग्रामों के कलाकारों के द्वारा अपनी अपनी टीम के माध्यम से प्रस्तुति दी गई।
टीकर की टीम ने हासिल किया प्रथम स्थान: – जैसे ही पकर की टीम ने अपना गायन स्टार्ट किया मानो सभी को यह आभास हो गया था विजेता यही होगी हारमोनियम वादक कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने ऐसा समा बांधा सभी सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए। वही दूसरे स्थान पर बघौड़ी तथा तीसरे पर कोरौली की टीम रही।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं बुजुर्गों का किया गया सम्मान: – उक्त कार्यक्रम के समापन के पश्चात क्षेत्र के सभी अलग-अलग विभागों में सेवाएं दे चुके सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मंच पर विराजमान समस्त अतिथियों के द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
आगे भी होंगे इस तरह के कार्यक्रम: – भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष इंजीनियर आशीष मिश्रा ने कार्यक्रम के समापन के पश्चात मीडिया बंधुओं से चर्चा के दौरान कहा कनकपुरा सम्मान एवं कला महोत्सव यह एक कार्यक्रम ही नहीं बरन समाज में रहने वाले सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरो देने वाला एक माध्यम है जहां समाज में अनेक बुराइयां फैल रही हैं ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रम हम सभी को जाति धर्म से ऊपर उठकर एक होकर जीवन में प्रगति पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है।
अवसर मिला तो करूंगा राजनीति में प्रवेश: – मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान इंजीनियर श्री मिश्रा ने कहा अभी तो मैं भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष के दायित्व में हूं और आगामी समय में यदि ऐसी कोई स्थिति निर्मित होती है तो अपने सगे संबंधियों से राय मशवरा करते हुए निर्णय लिया जाएगा।