Shahdol News: 20 जंगली हाथियों के झुंड ने गाँव में बरपाया कहर, फसलों को किया नष्ट
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल के ब्यौहारी वन क्षेत्र में लगातार हाथियों की आवाजाही देखी जा रही है। इस बीच, पिछले कुछ दिनों से ब्यौहारी वन क्षेत्र के कई गांवों में जंगली हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। स्थिति ऐसी है कि हाथी घर में रखी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इतना ही नहीं हाथी घर के सामने लगे बाड़ को भी तोड़ रहे हैं। जिससे ग्रामीण बेहद नाराज हैं।
शहडोल के ब्यौहारी वन क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में उत्पात मचा रहा है। ब्यौहारी के आखेटपुर, सर्वाही, बोचरो और बनासी में 20 जंगली हाथियों का झुंड पिछले 10 दिनों से उत्पात मचा रहा है। इसी बीच घर के सामने का बाड़ी ध्वस्त हो गया और बाड़ी में रखे कई क्विंटल चावल खा गये। वहां बचा हुआ धान बर्बाद हो गया है। जिससे ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है।
साथ ही हाथियों की आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। बताया जाता है कि बांधवगढ़ बफर जोन से शहडोल तक हाथियों का आना-जाना लगा रहता है।