मामा के घर पहुंचे शिवराज, आते ही लाड़ली बहनों समेत कईयों का लगा जमावड़ा
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में सरकारी बंगले में रहते थे, इसलिए वे भोपाल कम ही आ पाते हैं। सोमवार को जब मामा भोपाल पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। नेताओं के साथ-साथ आम लोग भी उनके बंगले पर पहुंचे। शिवराज सिंह लोगों से मुलाकात करते नजर आये। वहीं कई लाड़ली बहनें भी उनसे मिलने आईं। उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना।
माननीय श्री @ChouhanShivraj जी ने आज रायसेन जिले के बेगमगंज में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री जी ने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। pic.twitter.com/ZxkZivhurI
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 15, 2024
जब शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा तो उन्हें दूसरा सरकारी आवास दिया गया। जिसका नाम मामा का घर रखा गया। यहां वह आम लोगों से मिलते हैं और उनकी समस्याएं सुनते हैं। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ, जब वह अपने बंगले पर पहुंचे तो कई लोग उनसे मिलने पहुंचे। कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज का प्रभाव लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।
माननीय श्री @ChouhanShivraj जी ने आज भोपाल स्थित 'मामा के घर' पधारे भाई-बहनों तथा कार्यकर्ता साथियों से भेंट की। pic.twitter.com/lJiA9HikHD
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 15, 2024