Sidhi accident news: ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल, टूटा दाया हाथ, जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती।
प्रथम न्याय न्यूज सीधी। जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हटवा में आज 17 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार के दिन समय लगभग 3:00 बजे के आसपास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी वजह से उसकी दाया हाथ टूट गया है।
मिली जानकारी अनुसार दाल प्रताप लोनी पिता रघुवर लोनी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुर थाना रामपुर नैकिन जो अपने रिश्तेदारी में हटवा घूमने के लिए आया हुआ था, तथा हटवा बरहा टोला बाजार से वह अपने घर की ओर प्लेटिना बाइक क्रमांक MP53NB4811 से जा रहा था कि जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंचा की विपरीत दिशा से मिट्टी से लोड तेज रफ्तार ट्रैक्टर आ रहा था वहीं ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी तथा वह घायल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को जानकारी दी गई तथा 108 एंबुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया है।