Sidhi accident news: बोलेरो-बाइक के बीच में हुई आपसी भिड़ंत, दो लोग गंभीर रूप से घायल, जिला चिकित्सालय सीधी रेफर।
प्रथम न्याय न्यूज़। सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलिया बहरी मार्ग के मध्य संतोषी पुल के पास आज 24 जनवरी 2024 दिन बुधवार समय लगभग सुबह 11:00 से 12:00 बजे के समीप बोलेरो वाहन एवं मोटरसाइकिल के बीच में आपसी भिड़ंत हो गई जिसकी वजह से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं उन्हें उपचार के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत डॉक्टरों के द्वारा घायलों को जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर कर दिया गया।
खोरवा से देवसर जा रहे थे घायल
मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायल नज़राना अंसारी पति किस्मत अली उम्र 27 वर्ष,सिरताज अली उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी ग्राम खोरवा थाना कमर्जी के रहने वाले हैं। घायल अपनी निजी कार्य से मोटरसाइकिल में सवार होकर देवसर जा रहे थे कि जैसे ही संतोषी पुल के पास पहुंचे की विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो वाहन से टकरा गए।
108 एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
स्थानी लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस अमिलिया को जानकारी दी गई जानकारी पाकर 108 एंबुलेंस अमिलिया में पदस्थ EMT डॉ. शिव शंकर एवं पायलट राजा सिंह के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया।