Sidhi accident news: भैरव भोग की वजह से बाइक से फिसल कर दो युवक हुए घायल, उपचार के लिए पहुंचाया गया जिला चिकित्सालय सीधी।
प्रथम न्याय न्यूज सीधी। नशे की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन फिर भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक हादसा सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैहा में 2 नवंबर 2023 दिन गुरुवार समय लगभग 4:30 से 5:00 बजे के आसपास हुआ जहां शराब के नशे में गाड़ी चला रहे दो युवक अपने आप अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गए जिसकी वजह से उन्हें सिर में चोट आई है।
मिली जानकारी के अनुसार जगत बहादुर सिंह पिता वंश बहादुर सिंह उम्र 28 वर्ष, लाल बहादुर सिंह पिता रंग देव सिंह उम्र 33 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सूखी थाना मझौली जो अपने किसी कार्य से अपने गांव से करवाही जा रहे थे कि जैसे ही सलैहा के पास पहुंचे कि अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह हादसे का शिकार हो गए। वही दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आई है तथा एक के पीठ में भी चोट गंभीर रूप से लगी है।
वहीं स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी जहां जानकारी पाकर 108 एंबुलेंस सीधी लोकेशन में पदस्थ EMT राजीव गुप्ता एवं पायलट जितेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया।