Sidhi Accident News: महाकुंभ प्रयागराज की ओर जा रही बोलेरो पलटी, 3 लोगों की मौत, चार लोग घायल
Sidhi Accident News: Bolero going towards Maha Kumbh Prayagraj overturned, 3 people died, four people injured

Sidhi Accident News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दुखद हादसा हुआ। महाकुंभ प्रयागराज की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी अचानक पलट गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच, चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। अब तक सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना अमिलिया थाना क्षेत्र में घटी।
जानकारी के मुताबिक रविवार को 7 लोग बोलेरो से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। दोपहर करीब दो बजे जब वह सीधी जिले के अमिलिया पहुंचे ही थे कि उनकी कार अचानक पलट गई। कैमूर मुड़ा घाट के पास बोलेरो पलट गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही अमिलिया पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।