मध्यप्रदेश

Sidhi Accident News: ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, समय पर इलाज न मिलने से तीनों घायलों की मौत

Sidhi Accident News : सीधी जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। जहां समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने क्षेत्रीय अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। सड़क हादसे में मरने वाले तीनों लोग शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरोहर गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार ये तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर पिपरोहर गांव से बहरी जा रहे थे।

ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी

इसी दौरान नेशनल हाईवे 39 पर नेबुहा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। कोई डॉक्टर न मिलने और समय पर इलाज न मिलने के कारण तीनों तड़पते रहे और अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई।

घटना से नाराज परिजन

परिजनों ने क्षेत्रीय अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों से तीनों घायलों का तुरंत इलाज शुरू करने के लिए बार-बार कहा। किसी ने उनकी बात नहीं सुनी, इसी दौरान एक-एक कर तीनों की सांसें थम गईं। यह देख परिजन आक्रोशित हो गए और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में हंगामा किया। बहरी पुलिस और कोतवाली नगर पुलिस हादसे की जांच कर रही है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

हमारे Youtube Channel से जुड़े

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button