Sidhi Breaking: मध्य प्रदेश में सरकारी विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त का अभियान जारी है। फिर भी रिश्वतखोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। ताजा मामला प्रदेश के सीधी जिले का है, जहां नायब तहसीलदार वाल्मिकी साकेत को लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके ही दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया। खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त की गतिविधियां जारी थीं।
दरअसल, सीधी जिले के मझौला नायब तहसीलदार बाल्मिकी साकेत को 25 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उसने शिकायतकर्ता प्रभेश शुक्ला से जमीन के नामांतरण के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रवेश शुक्ला ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की। आरोप सही पाए जाने पर रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने आज यह कार्रवाई की। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त डीएसपी परमेंद्र सिंह के आदेश पर की गई। लोकायुक्त रीवा की एक टीम आरोपी नायब तहसीलदार को लेकर मझौली से सीधी के लिए रवाना हो गई। उनके खिलाफ विभिन्न भ्रष्टाचार कानूनों के तहत कार्रवाई की जा रही है।