बड़ी ख़बरसीधी

Sidhi Breaking News: फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर महिला से ठगी करने वाली युवती वर्दी में गिरफ्तार

Sidhi Breaking News: इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिले से सामने आई, जहां एक महिला ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और फर्जी महिला को गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीडि़ता शांती साकेत पति सूर्यदीन साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी तेदुआ थाना जमोड़ी द्वारा बताया गया कि 08 जुलाई 2024 को मुझसे एक लडक़ी सम्राट चौक मे चूड़ी तरकी की दुकान में मिली और बात ही बात मे मुझसे बोली की क्या तुम झाड़ू पोंछा करने की सरकारी नौकरी करना चाहती हो तो मैं उसकी बातों में आकर उसके किराये के कमरे (लल्लू सिंह जोगीपुर सरपंच के भाई के मकान) मे गई जहां पर मुझे अनारकली उर्फ रेखा साकेत मिली जो की बताई की मै थाना जमोड़ी मे थानेदार हूं वहां पर एक सफाई कर्मचारी महिला रिटायर होने वाली है।

उसकी जगह मैं तुमको नौकरी दिलवा दूंगी तुम मुझे किसी को बिना बताये 70 हजार रूपये दे दो तो तुम्हारी नौकरी पक्की हो ज जायेगी एक दो महीने बाद मुझे कोई नौकरी नही मिली तो मै दोबारा अनारकली उर्फ रेखा के किराये के मकान मे गई जब मुझे रेखा उर्फ  अनारकली थानेदार की बर्दी पहनी मिली तब मुझे विश्वास हुआ कि रेखा साकेत उर्फ अनारकली मुझे नौकरी दिलवा देगी मैने एसआई की बर्दी मे जामिना अंसारी नाम पढ़ा तो रेखा साकेत से पूंछी की ये किसका नाम है तब ओ मुझे बताई की थाना जमोड़ी में हूं।

थाने मे मेरा यही नाम चलता है। इसके बाद मैं कई बार रेखा उर्फ अनारकली उर्फ जामिना अंसारी के किराये के कमरे मे गई लेकिन जामिना उर्फ  अनारकली ना ही मुझे नौकरी दिलवाई और ना ही मेरा 70000 रूपये वापस की। कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने युवती को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ 205,318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button