Sidhi bus accident: बीती रात सीधी जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल 1 की हालत गंभीर रीवा के लिए रेफर।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 फरवरी 2024 दिन सोमवार की रात 10 से 10:30 बजे के बीच में एक यात्री बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं वहीं एक घायल की हालत काफी गंभीर बताई गई है जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर किया गया है वहीं घटनास्थल पर पुलिस एवं प्रशासन का अमला जानकारी मिलते ही पहुंच गया तथा सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई।
ब्रेक फेल बना हादसे की मुख्य वजह
जानकारी के अनुसार अरुण ट्रैवल्स की बस क्रमांक MP17P3092 सतना से सीधी आ रही थी की जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनवार के पास सिद्धभूमि स्कूल के सामने ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित हो गई तथा वह जाकर एक पेड़ से टकरा गई जिसकी वजह से डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं वहीं जो यात्री आगे बैठे हुए थे गाड़ी काफी छतिग्रस्त होने की वजह से उसमें फंस गए थे वहीं प्रशासन के द्वारा गैस कटर के माध्यम से फंसे हुए यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकल गया।
10 एंबुलेंस को घटनास्थल पर किया गया था रवाना
जैसे ही इस घटना को लेकर लोकेशन मिला सीधी 108 एंबुलेंस के डीएम मनोज शुक्ला ने स्थिति की गंभीरता को समझकर तत्परता दिखाते हुए अपने 10 एंबुलेंस वाहनों को घटनास्थल पर तुरंत रवाना किया जिसके माध्यम से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया।
घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे एडीएम एवं एसडीएम
घटना के संबंध में जानकारी बताते हुए एडीएम राजेश शाही ने बताया कि मैं रीवा से सीधी लौट रहा था देखा कि वहां पर बस दुर्घटना का शिकार हो गई है और काफी चीख पुकार मची हुई है तुरंत सभी घायलों को जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती करवाया है सभी का उपचार जारी है वही एडीएम के साथ एसडीएम नीलेश शर्मा भी उनके साथ घायलों का हाल जानने के लिए पहुंचे थे।
यह लोग हुए हैं बस दुर्घटना में घायल:
1. राजकुमार पिता पन्नालाल बंसल उम्र 25 वर्ष।
2. जयप्रकाश पिता हीरालाल बंसल उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम नौढिया सीधी।
3. राजाराम पिता सुमिरन सिंह उम्र 23 वर्ष चितरंगी जिला सिंगरौली।
4. संत शरण पिता प्यार साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मौहरिया जिला सीधी।
5. छोटे पिता मोतीलाल केवट उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बसाही जिला सीधी।
6. शिवम पिता नेत्रपाल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रघुनाथपुर जिला सीधी।
7. सोनू पिता सुरेश साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम फुलवारी थाना बहरी जिला सीधी।
8. पारस पिता मोतीलाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सरौंधा थाना जियावन तहसील देवसर जिला सिंगरौली।
9. सूरज पिता सत्य प्रकाश पनिका उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भाठा जिला सीधी।
10. नीरज पिता सत्य प्रकाश पनिका उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम भाठा जिला सीधी।
11. रामकुमार पिता मातादीन पानी का उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सूखी डोल जिला सीधी।
12. सुधीर पिता सूर्यभान सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम चोरहटा जिला सतना।
13. छोटेलाल पिता देव प्रताप सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कुसाही थाना बहरी जिला सीधी।
14. दीपक पिता बनवारी लाल कोल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम परसिया उत्तर प्रदेश।
15. कुर्बान अली पिता शाकिर अली उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम मेढोली तहसील सिहावल जिला सीधी।
16. रामनाथ पिता मोतीलाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम डोड़की थाना जियावन तहसील देवसर जिला सिंगरौली इसके सिर में ज्यादा गंभीर चोट होने की वजह से रीवा रेफर किया गया है।
घटना पर मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
इस घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा है कि दुर्घटना को लेकर मैं जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं सभी घायलों को सीधी जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनके समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
108 के इन कर्मचारियों की भूमिका रही सराहनीय
विदित हो कि आपातकाल की स्थिति में पुलिस रेस्क्यू दल एवं एंबुलेंस के कर्मचारी ही सबसे पहले सामने खड़े दिखाई देते हैं वहीं इस हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस सीधी के डीएम मनोज शुक्ला के नेतृत्व में EMT सुनील शुक्ला चालक राजकुमार,EMT अरसद चालक जितेंद्र, EMT शेषमणि, चालक प्रमोद सिंह, राजकुमार साहू प्रवीण आदि ने इस घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।