Sidhi crime news: अवैध मादक पदार्थ स्मैक की धरपकड़ करते हुए थाना बहरी पुलिस स्टाफ द्वारा मौके से कार्यवाही करते हुए दो नफर आरोपियो को पहुचाया जेल ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.04.2024 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी मनीष पटेल पिता रामकृपाल पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम लिलवार थाना अमिलिया जिला सीधी को घेराबंदी कर पकड़ा जाकर तलासी दौरान उसके पास से 17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन कीमती 51000 रुपये एवं एक होण्डा होर्नेट कंपनी की मोटरसाइकल एवं एक अदद मोबाइल फोन तथा मिटी इलेक्ट्रानिक तौल मशीन कुल कीमती 101500 रुपये समक्ष गवाहो के विधिवत कार्यवाही करते हुए जप्त कर पूछताछ किया गया जो बताया कि ग्राम केशवाही का अनुज गुप्ता उसे यह स्मैक बिक्री करने हेतु दिया था जो आरोपी मनीष पटेल का जुर्म अपराध धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट तथा आरोपी अनुज गुप्ता का जुर्म अपराध धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी मनीष पटेल को समक्ष गवाहान विधिवत गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लेकर आरोपी अनुज गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम केशवाही थाना बहरी जिला सीधी की पता तलास किया जाकर दस्तायाब कर जामा तलासी दौरान एक अदद समसंग कंपनी का मोबाइल फोन कीमती करीबन 8000 रुपये का जप्त कर विधिवत गिरफ्तारी का कारण बताते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा दोनो आरोपियो को ज्यूडीसियल रिमांड प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरी. रीता त्रिपाठी, सउनि भूपेन्द्र सिंह बागरी, सउनि सोहागवती सिंह, प्र.आर. 434 आनंद शर्मा, प्रभात तिवारी, एवं राजकमल का अमह भूमिका रही।