Sidhi crime news: सरपंच पति सहित उसके भाइयों ने किया आदिवासी के साथ मारपीट थाने में मामला हुआ दर्ज।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत बहरी थाना क्षेत्र के तरका पंचायत के ग्राम डोल में सरपंच पति एवं उसके भाइयों के द्वारा आदिवासी के साथ की गई मारपीट बहरी थाने में मामला हुआ पंजीबद्ध।
खेत में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर हुआ विवाद
यह पूरा विवाद खेत में ट्रैक्टर ले जाने के कारण हुआ है जहां फरियादी रामचंद्र पन का पिता राम मिलन पनिका के द्वारा खेत में तिली व अरहर की फसल बोई गई थी जहां से सरपंच पद के द्वारा अपना ट्रैक्टर फरियादी रामचंद्र के खेत में होते हुए ले जाया जा रहा था जिसका विरोध फरियादी ने किया। विरोध करने की वजह से आरोपियों के द्वारा गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा व जूता से मारपीट की गई है।
बहरी पुलिस ने मामला किया पंजीबद्ध
वही इस पूरे मामले को लेकर बहरी थाना में संजय सिंह पिता श्यामलाल सिंह, उदय राज सिंह पिता रघुराज सिंह, रामपाल सिंह पिता श्यामलाल सिंह, धर्मेश सिंह पिता उदयराज सिंह के खिलाफ मारपीट की धारा 294, 323, 34, 3(1)(द), 3(1)(घ),3(2)(va) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है तथा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।