Sidhi news: सफलता की कहानी: ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण ले रही सिहावल जनपद की लक्ष्मी समूह की सचिव
Sidhi news: सफलता की कहानी: ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण ले रही सिहावल जनपद की लक्ष्मी समूह की सचिव।
प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संबद्ध सीधी जिले की स्व सहायता समूह की महिलायें कलेक्टर साकेत मालवीय एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल धोटे के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराकर आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की नई इबारत लिख रही है। सीधी जिले की सिहावल तहसील के खोरवाटोला ग्राम का लक्ष्मी स्व सहायता समूह अब कृषि में नवीन तकनीकों को बढ़ावा देने, फसलों की पैदावार बढ़ाने, लागत कम करने में भी भागीदारी निभायेगा। लक्ष्मी स्व सहायता समूह का चयन प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केन्द्र योजना के तहत भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा किया गया है। जिसके बाद समूह की सचिव मनीषा कुशवाहा का चयन ड्रोन पायलट के रूप में कर उन्हें इन्दौर के प्रेस्टीज कालेज में ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण शोरिंग एरोटेक कम्पनी के विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। इसके बाद नोएडा में ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर में दूसरे चरण का प्रशिक्षण होगा। भारत सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा लक्ष्मी स्व सहायता समूह को शत-प्रतिशत अनुदान पर ड्रोन प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त पायलट मनीषा कुशवाहा द्वारा आप-पास के क्षेत्रों के किसानों के खेतों में फसलों पर ड्रोन से पेट्रीसाईट एवं फर्टीलाईजर का छिडकाव किया जायेगा। जिससे जहां एक ओर क्षेत्र के किसानों को नवीन तकनीक का लाभ स्थानीय स्तर पर मिलेगा। वहीं स्व सहायता समूह की आय होगी।
म.प्र. में चयनित 16 जिलों में सीधी शामिल
एनआरएलएम सीधी के जिला प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केन्द्र स्कीम के तहत म.प्र. में चयनित किये गये 16 जिलों में सीधी जिला भी शामिल हुआ है। भारत सरकार की उक्त स्कीम के निर्धारित मापदण्डों के तहत सीधी जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में लक्ष्मी स्व सहायता समूह खोरवाटोला का चयन कर समूह की सचिव मनीषा कुशवाहा को ड्रोन पायलट के प्रशिक्षण के लिये प्रेस्टीज कालेज इन्दौर भेजा गया है। जहां 16 से 20 जनवरी तक नेशनल फर्टीलाईजर लिमिटेड द्वारा ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
ड्रोन उड़ाने सहित तकनीकि पहलुओं का दे रहे प्रशिक्षण
प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केन्द्र स्कीम के तहत चयनित सीधी जिले के लक्ष्मी स्व सहायता समूह खोरवाटोला की सचिव मनीषा कुशवाहा ने बताया कि इन्दौर के प्रेस्टीज कॉलेज में 16 से 20 जनवरी तक ड्रोन पायलट का उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण मिल रहा है। ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण ले रही मनीषा ने बताया कि शोरिंग एरोटेक कम्पनी के मास्टर ट्रेनर – ड्रोन ट्रेनर आदित्य अग्रवाल टेक्नीकल इंजीनियर ललित नागपुरे को पायलट अभिषेक एवं आनंद द्वारा ड्रोन उड़ाने ड्रोन के फीचर फंक्शन सहित अन्य तकनीक पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ प्रशिक्षकों इंजीनियरों द्वारा थ्योरी-कम्प्यूटर क्लास के साथ ही फील्ड में ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ड्रोन पायलट मनीषा कुशवाहा के मुताबिक प्रशिक्षण लेकर वे बहुत खुश है। समूह को ड्रोन मिलने के बाद वे ड्रोन से किसानों के खेतों की फसलों में कीटनाशक तरह रासायनिक खाद का छिड़काव करेंगे। जिससे किसानों को फायदा मिलेगा और समूह की आय भी बढ़ेगी।