Sidhi news: सीमांकन करने गए पटवारी के साथ गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने की मारपीट

Sidhi news: सीमांकन करने गए पटवारी के साथ गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने की मारपीट।
सीधी जिले के रामगढ़ में पदस्थ पटवारी के साथ मारपीट का मामला निकलकर सामने आया है जहां शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मामला भी पंजीबद्ध पुलिस के द्वारा कर लिया गया है।
राम रामगढ़ के पटवारी नंदराम सिगाड़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं न्यायालय के आदेश के अनुसार आराजी नंबर 42/2 और 45 मे सीमांकन करने के लिए अपने राजस्व निरीक्षक रामलाल विश्वकर्मा के साथ गया हुआ था। जहां सरस्वती बहेलिया के घर के बाहर हीरामणि बहेलिया मिला और मुझसे बदतमीजी करने लगा साथ मुझे कहने लगा कि तुमने किसके आदेश से सीमांकन किया है। जब मैं उसकी सारी सच्चाई बताई तब वह मेरे साथ गाली गलौज करने लगा और धक्का मुक्की की।
इसके बाद है पटवारी ने पहुंचकर थाने में मामला पंजीबद्ध कराया है जहां थाना चुरहट में बीएनएस की धारा 221, 296, 132, 391 B के तहत थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।