Sidhi News: गुना बस हादसे के बाद देर रात सड़कों पर खुद सीधी कलेक्टर ने बसों को चेक कर की ऐसी कार्यवाही

 

 

 

गुना बस हादसे के बाद मध्य प्रदेश के सभी जिलों में सरकार काफी शक्ति भारत रही है बसों को रियलिटी चेक करने के लिए सीधी से के कलेक्टर खुद साकेत मालवी देर रात सड़कों पर दिखे उन्होंने खुद बसों को चेक कर कार्यवाही की सीधी जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय शुक्रवार की रात सोनांचल के बस स्टैंड पहुंच गए वहां से गुजरने वाली सभी बसों को चेक किया एवं दस्तावेजों की जांच की।

वही राधा वल्लभ ट्रेवल्स के खिलाफ सही कागजात न मिलने पर 11000 रुपए की चलनी कार्यवाही भी की गई है कलेक्टर साकेत मालवीय के साथ सीधी एसडीएम नीलेश शर्मा व नगर पालिका सीएमओ मिनी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

प्रमुख मार्गों में वाहनों की जांच

जिले के मुख्य मार्ग सीधी सिंगरौली सीधी शहडोल एवं सीधी रीवा वह सीधी मऊगंज रोड पर चलने वाली बसों की सघन जांच की गई संबंधित थाना के अधिकारियों ने बसों को रोककर उनके फिटनेस परमिट प्रदूषण एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की इस दौरान लापरवाही पर चालकों के खिलाफ 103600 रुपए की कार्यवाही भी की है।

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

Exit mobile version