Sidhi news: चुरहट विधायक सरतेंदु तिवारी ने की सीधी सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता, सरकार की गिनाई उपलब्धियां।
प्रथम न्याय न्यूज सीधी। जिले के चुरहट विधायक सरतेंदु तिवारी सीधी सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित की जहां उन्होंने सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं योजनाओं को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
कमलनाथ को बताया करप्शन नाथ
श्री तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा है कि जितने भी भ्रष्टाचार हुए हैं सब 15 महीने के कांग्रेस की सरकार के दरमियान हुए हैं। तथा जब तक कांग्रेस की सरकार थी मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबा हुआ था।
एक देश दो विधान पर दिया गोल मटोल जवाब
पत्रकारों के द्वारा सवाल पूछा गया कि एक देश में दो विधान कैसे हो सकता जबकि हाल ही में सीधी जिले के बहुत चर्चित पेशाब कांड में आरोपी के पट्टे के घर को जमीदोज कर दिया गया था वही कमर्जी थाना अंतर्गत एक गांव में नाबालिक आदिवासी किशोरी के साथ गैंगरेप वह ग्राम उकसा में दबंगों के द्वारा आदिवासी के घर में घुसकर टांगी से प्राण घातक हमला किया गया था। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था तथा उसे 28 टांके लगे थे इस मामले में बुलडोजर नहीं चलाया गया तिवारी ने कहा है समीक्षा के आधार पर एवं सीधे-सीधे जवाब देने से चुरहट विधायक कतराते रहे।