Sidhi news: पहले दिया था त्यागपत्र अब मिला सीधी लोकसभा से टिकट, जानिए कौन है डॉ. राजेश मिश्रा 

Loksabha election BJP candidate MP: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों का ऐलान किया है। 24 लोकसभा सीटों में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा 2 मार्च की शाम की है। सीधी लोकसभा सीट से इस बार नए उम्मीदवार को मौका मिला है। पार्टी ने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया है जो विधानसभा चुनाव के समय त्यागपत्र दे दिए थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि लोकसभा उम्मीदवार रीति पाठक हो सकती है। फिलहाल सभी अटकलों को विराम देते हुए पार्टी ने डॉ. राजेश मिश्रा को सीधी का मैदान दिया है। 

https://prathamnyaynews.com/viral-stony/40342/

दे दिए थे त्यागपत्र

चर्चा है कि. साल 2023 में डॉ राजेश मिश्रा ने बीजेपी मध्य प्रदेश कार्य समिति से अपना त्यागपत्र दिया था ,दरअसल राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट से उनका नाम गायब था जिसके बाद राजेश मिश्रा अपना त्यागपत्र दिए थे, लेकिन लोकसभा 2024 के लिए उन्हें सीधी से उम्मीदवार बनाया गया है

बीजेपी ने जारी की 24 प्रतायशियो की सूची

भोपाल – आलोक शर्मा

मुरैना – शिवमंगल सिंह तोमर

भिंड – संध्या राय

ग्वालियर – भारत सिंह कुशवाहा

गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया

सागर- श्रीमती लता वानखेड़े

राजगढ़ से रोडमल नागर 

टीकमगढ़ – वीरेंद्र खटीक

दमोह – राहुल लोधी

खजुराहो – वीडी शर्मा

सतना – गणेश सिंह

रीवा – जर्नादन मिश्र

सीधी – डा राजेश मिश्रा

शहडोल – हिमाद्री सिंह

जबलपुर – आशीष दुबे

मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते

होशंगाबाद – दर्शन सिंह चौधरी

विदिशा – शिवराज सिंह चौहान

देवास – महेंद्र सिंह सोलंकी

मंदसौर – सुधीर गुप्ता

रतलाम – अनिता चौहान

खरगोन- गजेंद्र पटेल

खंडवा – ज्ञानेश्वर पाटिल

बैतुल – दुर्गादास उइके 

Exit mobile version