Sidhi News: बहुचर्चित उकसा टांगी कांड मामले में बसपा ने किया अमिलिया थाना का घेराव, प्रभारी को सौंपा ज्ञापन विधायक को बताया नौटंकी बाज!
Sidhi News: बहुचर्चित उकसा टांगी कांड मामले में बसपा ने किया अमिलिया थाना का घेराव, प्रभारी को सौंपा ज्ञापन विधायक को बताया नौटंकी बाज!
प्रथम न्याय न्यूज सीधी। सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत 10 अगस्त 2023 की दरमियानी रात मामूली से विवाद को लेकर पटेल परिवार के दबंगों ने आदिवासी परिवार के घर में घुसकर टांगी लाठी डंडे से प्राण घातक हमला किया था जिसकी वजह से पांच लोग घायल हुए थे एवं एक की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। जिसको 28 टांके लगे हैं एवं उसका उपचार जिला चिकित्सालय सीधी में अभी भी जारी है।
मामले को लेकर बसपा ने किया अमिलिया थाने का घेराव
उकसा टांगी कांड मामले को लेकर आज 23 अगस्त 2023 को बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सीधी के नेतृत्व में अमिलिया थाना का घेराव किया है तथा थाना प्रभारी अमिलिया को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए एवं उनके खिलाफ धारा 307 का इजाफा किया जाए।
भारी बारिश में किया थाना का घेराव
आदिवासियों पर लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर न्याय की मांग करते हुए बसपा जिला उपाध्यक्ष रानी वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो की तादाद में उनके समर्थक एवं कार्यकर्ता भारी बारिश में अमिलिया थाना का घेराव किया एवं ज्ञापन सौंपा। विदित हो की 3:00 बजे से अमिलिया थाना का घेराव किया जाना था परंतु इसी बीच भारी बारिश होने लगी लेकिन फिर भी लोग अडिग रहे।
सिहावल विधायक है नौटंकीबाज रानी वर्मा ने लगाए आरोप
मीडिया को जानकारी देते हुए बसपा जिला उपाध्यक्ष रानी वर्मा ने कहा कि सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल आदिवासियों के प्रति मात्र दिखावा करते हैं जो उनकी नौटंकी है दूसरे विधानसभा में आदिवासी के साथ बहुचर्चित पेशाब कांड मामले को लेकर उन्होंने कहा कि कमलेश्वर पटेल वहां पर जाकर धरना दिए परंतु उनके गांव में इतना बड़ा कांड हुआ उन्होंने उनके घर तक जाना उचित नहीं समझा।
15 दिन में नहीं हुई कार्यवाही तो होगा और बड़ा आंदोलन
बातचीत के दौरान आगे रानी वर्मा ने कहा है कि यदि 15 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं हुई तो आदिवासियों के न्याय के लिए और भी बड़ा आंदोलन होगा।