Sidhi News : महिला की शिकायत पर यातायात प्रभारी के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

Sidhi News : सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहने वाले सीधी जिले के यातायात प्रभारी सूबेदार भागवत पांडेय के खिलाफ महिला थाना रीवा में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला यूपी के भदोही में रहने वाली एक महिला ने काफी गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल महिला एक निजी स्कूल के पास किराए के मकान में रहती है।
आपको बता दें कि रीवा थाने में एक महिला ने यातायात प्रभारी भागवत प्रसाद पांडेय सूबेदार के खिलाफ गंभीर परिवाद दायर किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि कोरोना के दौरान सूबेदार से महिला की मुलाकात हुई थी। महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक निशा मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
इस पूरे मामले में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार भागवत पांडेय ने कहा, मैं हर जांच के लिए तैयार हूं, मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। पिछले 3 साल से वह महिला मुझे जबरन प्रताड़ित कर रही है।